top header advertisement
Home - उज्जैन << शिविर में सिखाएंगे सरलता, सौम्यता व संस्कारवान जीवन जीने की कला

शिविर में सिखाएंगे सरलता, सौम्यता व संस्कारवान जीवन जीने की कला


क्षीरसागर स्थित श्री सीमंधर जिनालय पर श्रुत पंचमी के अवसर पर 8 से 12 मई तक शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें जिनेंद्र पूजन, जीवन जीने की कला, एनिमेशन फिल्म, अक्षय तृतीया पर्व, अहिंसा रैली के साथ ही भाषण कला, संचालन कला, पुराण के आधार पर महापुरुषों के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, चित्रकला आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जंबू जैन धवल ने बताया कि जीवन में सरलता, सौम्यता एवं संस्कारवान जीवन जीने की कला बताने के लिए जिन्होंने अपना जीवन जिस तरीके से जिया है, उनकी प्रेरणा मिलना चाहिए, उनका सान्निध्य मिलना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर 1976 से वितराग विज्ञान पाठशाला का संचालन श्री सीमंधर जिनालय पर किया जा रहा है। इसी पाठशाला के माध्यम से जैन युवा फेडरेशन के संचालन में प्रतिवर्ष युवाओं और बालकों को संस्कारित करने के उद्देश्य से वृहद शिविर का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष इन विद्वानों को सान्निध्य मिलेगा इस वर्ष आयोजित बाल युवा संस्कार शिविर में अध्यापन कार्य के लिए युवा विद्वान पं. विवेक जैन, शास्त्री खनियाधाना बाल ब्रह्मचारी रानी बहन, बाल ब्रह्मचारी प्रियंका बहन, बाल ब्रह्मचारी एकता दीदी और सहजता दीदी सिंगोली महाराष्ट्र से आ रही हैं। शिविर आमंत्रण कर्ता शिविर कुबेर ऋषभा जैन सूरत से आएंगी। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अशोक चेतन राणा परिवार की ओर से किट दी जाएगी। शिविर का उद्घाटन रमेश जीपी शाह इंदौर करेंगे। ध्वजारोहण श्रुति नीतिका अहमदाबाद करेंगी। शिविर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा, वही भाग लेंगे। सभी साधनी दर्शक दीर्घा में बैठकर सुन सकेंगे। अब तक 385 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

Leave a reply