top header advertisement
Home - उज्जैन << जारी नहीं किया शेड्यूल:गर्मी-उमस को देखते हुए 11 केवी पर मेंटेनेंस बंद

जारी नहीं किया शेड्यूल:गर्मी-उमस को देखते हुए 11 केवी पर मेंटेनेंस बंद


तापमान 39.5 डिग्री पर पहुंच गया है। गर्मी व उमस से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बिजली कंपनी ने 11 केवी पर मेंटेनेंस कार्य बंद कर दिया है। करीब दो सप्ताह तक मेंटेनेंस का शेड्यूल जारी नहीं किया जाएगा।

बिजली कंपनी का अमला बढ़ते लोड के बीच में सप्लाई पर भी नजर जमाए हुए हैं, क्योंकि बिजली का उपयोग बढ़ने से लोड बढ़ गया है। जिससे फाल्ट व ट्रिपिंग होने लगी है। इसमें दिन में दो से तीन बार बिजली बंद होना आम बात हो गई है। बिजली कंपनी की ओर से हर साल बारिश के पहले प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य किया जाता है, जिसमें विद्युत लाइन व हर ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य किया जाता है, ताकि बारिश होने या हवा-आंधी चलने पर सप्लाई प्रभावित न हो। इसके लिए लाइन पर सुधार कार्य किया जाता है। भीषण गर्मी को देखते हुए यह मेंटेनेंस रोका है।

बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग के उच्चदाब मेंटेनेंस प्रभारी सुरेश यादव का कहना है कि गर्मी को देखते हुए 11 केवी पर प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य बंद कर दिया है, जो दो सप्ताह तक लागू रहेगा। फाल्ट या ट्रिपिंग की शिकायत मिलने पर सुधार कार्य किया रहा है। बिजली कंपनी की ओर से अभी केवल 33 केवी लाइन पर ही मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। इसमें घरेलू बिजली की सप्लाई प्रभावित नहीं होगी।

Leave a reply