top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी ड्यूटी में दो वार्डबॉय अनुपस्थित मिले, दोनों निलंबित

पंचक्रोशी ड्यूटी में दो वार्डबॉय अनुपस्थित मिले, दोनों निलंबित


पंचक्रोशी में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक पड़ाव पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया, ताकि यात्रियों की तबीयत बिगड़े तो तत्काल उन्हें उपचार मुहैया कराया जा सके लेकिन रविवार को सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल पंचक्रोशी पड़ावों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो दो वार्डबॉय गायब मिले।

पंचक्रोशी के उंडासा पड़ाव पर वार्डबॉय राजेश श्रीवास की ड्यूटी थी, जबकि सोड़ंग पड़ाव पर वार्डबॉय कपिल वर्मा को रहना था। रविवार को जब यहां सीएमएचओ पहुंचे तो दोनों ही ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। सीएमएचओ ने तत्काल दोनों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। सीएमएचओ डॉ. पटेल ने बताया कि पंचक्रोशी में यात्रियों को प्रॉपर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, ​इसलिए डॉक्टर्स के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया है लेकिन बिना किसी सूचना के दोनों गायब मिले इसलिए कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों की ये तकलीफ भी थी कि हर बार पंचक्रोशी में शिफ्ट व्यवस्था तीन होती है लेकिन इस बार 2 ही शिफ्ट टीकाकरण अधिकारी लगा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को 12-12 घंटे काम करना पड़ रहा है। इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

कुछ कर्मचारी बोले- दो शिफ्ट में 12 घंटे काम ले रहे

Leave a reply