top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्री रविवार को उंडासा तालाब स्थित पड़ाव से होते हुए कालियादेह पैलेस पहुंचे।

पंचक्रोशी यात्री रविवार को उंडासा तालाब स्थित पड़ाव से होते हुए कालियादेह पैलेस पहुंचे।


पंचक्रोशी यात्री रविवार को उंडासा तालाब स्थित पड़ाव से होते हुए कालियादेह पैलेस पहुंचे। यहां यात्रियों के लिए रुकने के टेंट थे, जगह-जगह खाने और पानी की व्यवस्था थी, लेकिन स्नान करने की व्यवस्था से श्रद्धालु नाखुश नजर आए। 52 कुंड में जब यात्री स्नान के लिए पहुंचे तो कहीं जगह मछलियां मृत पड़ी थी। साथ ही कई कुंड में बहुत ज्यादा कचरा फंसा हुआ था।

शिप्रा में कान्ह का पानी मिलने से कई जगह मछलियां मरने की शिकायत आ रही है। इसी बीच पंचक्रोशी यात्रियों के लिए सालों से पड़ाव तय होने के बाद भी कुंड की सफाई अच्छे से नहीं करवाई गई, जिसके चलते गंदे कुंडों में ही यात्रियों को स्नान और पूजा करना पड़ी। यात्रियों ने कहा कि मृत मछलियों वाले कुंड में ही हमें स्नान करना पड़ा। कुंड में गंदगी भी थी, जिसके कारण पानी में से बदबू भी आ रही थी।

Leave a reply