top header advertisement
Home - उज्जैन << 1483 वृद्ध और दिव्यांग के घर पहुंचेंगे मतदान दल

1483 वृद्ध और दिव्यांग के घर पहुंचेंगे मतदान दल


उज्जैन-आलोट लोकसभा के चुनाव के लिए होम वोटिंग सोमवार-मंगलवार को होगी। बैलेट पेपर से मतदान करवाने के लिए 1483 वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के घर मतदान दल पहुचेंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 प्लस आयु वर्ग वाले व दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा जा रही है। इसी कड़ी में संसदीय क्षेत्र में 85 प्लस आयु के 1258 वृद्ध और 225 दिव्यांग सहित कुल 1483 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने की इच्छा जताई थी। तय शेड्यूल के अनुसार इनसे 6 व 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक में घर से ही मतदान करवाया जाना है। इसके लिए 106 रूट व इतने ही मतदान दल बनाए गए हैं। इन दलों में पीओ, पी-वन, माइक्रो आब्जर्वर, 107 पुलिस अधिकारी- कर्मचारी, वीडियो ग्राफर शामिल रहेंगे। सभी को प्रशि​क्षण भी दिया है।

कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने दलों को स्पष्ट कर रखा है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही होम वोटिंग करवाएं। होम वोटिंग के नोडल अधिकारी गिरीश तिवारी ने बताया कि विधानसभा उज्जैन उत्तर-दक्षिण व घट्टिया विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे प्रशासनिक संकुल से टीमें रवाना होंगी। वहीं खाचरौद, बड़नगर, महिदपुर और तराना विधानसभा में होम वोटिंग टीमें संबंधित एसडीएम कार्यालय से ही रवाना होगी। टीमें मतदान करवाने के लिए 6 मई की सुबह से ही तय रूट व समय पर मतदाताओं के घर पहुंचने लगेंगी। इस दिन अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं की दूसरी विजिट में 7 मई को होम वोटिंग कराई जाएगी। होम वोटिंग के कार्यक्रम की सूचना राजनीतिक दलों को भी दी जा रही है।

Leave a reply