top header advertisement
Home - उज्जैन << रंगपंचमी पर नगर गेर:फायर फाइटर व पानी के टैंकरों से होगी रंगों की बौछार

रंगपंचमी पर नगर गेर:फायर फाइटर व पानी के टैंकरों से होगी रंगों की बौछार


निगम ने कलेक्टर को भेजा पत्र, अभी नहीं मिली अनुमति इंदौर की तर्ज पर पिछले साल ही शुरू की गई नगर गेर इस बार आचार संहिता के कारण प्रभावित होती नजर आ रही थी, लेकिन गेर को लेकर निगम ने अपनी सारी तैयारियां कर ली हैं। साथ ही कलेक्टर द्वारा भी गेर को हरी झंडी मिल गई है, लेकिन अभी निगम को अधिकारिक अनुमति नहीं मिली है। नगर निगम ने 12 मार्च को कलेक्टर को अनुमति पत्र भेजा था लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है।

निगम ने कलेक्टर से गेर में डीजे की अनुमति और गेर के सफल संचालन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधितों को आदेशित करने के लिए अनुमति मांगी है। नगर गेर का शुभारंभ श्री महाकालेश्वर मंदिर से ध्वज पूजन कर गुदरी, पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर पर समाप्त किया जाएगा। गेर में फायर फाइटर और पानी के टैंकरों से रंगों की बौछार की जाएगा। नगर में गुलाल का उपयोग होगा। पिछले साल महापौर मुकेश टटवाल ने रंगपंचमी पर नगर गेर की शुरुआत की थी। इस बार भी नगर निगम ने गेर के सफल आयोजन के कलेक्टर से अनुमति मांगी है।

आचार संहिता पालन करते हुए निकाली जाएगी गेर
कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने कहा कि शहर में आचार संहिता का पालन करते हुए पारंपरिक गेर निकाली जाएगी और जल्द ही अधिकारिक अनुमति दे दी जाएगी। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि निगम की पूरी तैयारी है। अनुमति पत्र भी भेज दिया गया है, पिछली साल की तरह इस साल भी गेर के लिए तैयारियां रहेंगी।

Leave a reply