top header advertisement
Home - धर्म << मई और जून माह के शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त

मई और जून माह के शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त


वैवाहिक बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है] इसलिए इसमें शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है! शास्त्रों में शादी के शुभ योग के लिए नौ ग्रहों में बृहस्पति, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। खरमास की समाप्ति और गुरु ग्रह के उदय होने के साथ पूरे डेढ़ माह बाद 2 मई (मंगलवार) से लग्न मुहूर्त शुरू होंगे. इस बार मई और जून महीने को मिलाकर कुल 33 लग्न मुहूर्त शेष हैं। इसके बाद फिर 5 महीने के बाद 23 नवंबर गुरुवार को देवोत्थान एकादशी के बाद से लग्न शुरू होंगे।

शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त
मई माह – 2,3,4,6,7,8,9,10,11,15,16,17,20,21,27,28,29,30

जून माह – 1,3,5,6,7,11,12,13,16,22,23,25,26,28,29

Leave a reply