top header advertisement
Home - सिनेमा << बॉलीवुड की इन फिल्मों में है सबसे लंबे गाने, अमिताभ की मूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड

बॉलीवुड की इन फिल्मों में है सबसे लंबे गाने, अमिताभ की मूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड


कई बॉलीवुड फिल्में अपनी कहानियों की वजह से हिट हो जाती हैं तो कई फिल्मों के गाने लोगों को दिल जीत लेते हैं। बॉलीवुड में अब तक ऐसी कई फिल्में आ चुकी हैं, जो सिर्फ अपने गानों की वजह से हिट हुई हैं। हर फिल्म में गानों का होना काफी जरूरी माना जाता है। पहले की फिल्मों में सिर्फ गाने से ही पता चल जाता था कि फिल्म की कहानी क्या होगी। इन गानों के कारण कई संगीतकारों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। वहीं गानों की लंबाई की बात करें तो आम तौर पर गाने 5 मिनट के होते हैं, लेकिन कई ऐसे गाने हैं जो लगभग 15 से 20 मिनट तक के हैं और उन गानों को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का टाइटल सॉन्ग 14 मिनट 29 सेकंड का था। ये बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना माना जाता है। गाने को समीर ने लिखा था। वहीं इसे अनु मलिक ने संगीत दिया था। सोनू निगम और उदित नारायण ने इसे अपनी आवाज दी थी।

Leave a reply