top header advertisement
Home - धर्म << क्या आपसे नाराज हैं आपके पूर्वज या फिर बरसा रहे हैं विशेष कृपा, दिखते हैं ये संकेत

क्या आपसे नाराज हैं आपके पूर्वज या फिर बरसा रहे हैं विशेष कृपा, दिखते हैं ये संकेत


 पौराणिक काल से ही सनातन धर्म को मानने वाले हर परिवार में पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने की प्रथा चली आ रही है। इसके लिए पितृ पक्ष में अपने पितरों के प्रति अपनी कृतज्ञता और ऋण जताने की विधि सम्पन्न की जाती है। माना जाता है कि पितृपक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और हमारे बीच रहते हैं, वे हमें हमारे कर्मों, आचार-व्यवहार के अनुसार हम पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं या फिर रुष्ट भी होते हैं। वे अपनी खुशी और नाराजगी दोनों के संकेत भी देते हैं। जिन लोगों ने इस संकेतों को पहचान लिया, वह पितरों को खुश करने का हर संभव प्रयास करता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें पितरों से मिलने वाले शुभ या अशुभ संकेत...


संतान से जुड़ी परेशानियां
आपको बता दें यदि आपके पितृ आपसे नाराज हैं तो, ऐसे में आपको संतान से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हो सकता है कि आपकी गोद सूनी ही रहे, हो सकता है संतान होकर जीवित न रहे या फिर होने वाली संतान हमेशा बीमार ही रहे, ये सभी संकेत इशारा करते हैं कि आपके पितर आपसे नाराज हैं। आपको जितना जल्दी हो सके उन्हें खुश करने के उपाय करने चाहिएं।

आर्थिक तंगी से जूझना
जिस घर परिवार के लोगों को अक्सर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। पैसा आते ही जेब ऐसे खाली होती है जैसे हाथ से पानी बह जाता है। तो आपको बता दें कि यह भी एक संकेत है जो बताता है कि आपके पितर आप से नाराज हैं। आपको जल्द ही पितरों के निमित्त दान-पुण्य करना चाहिए और पूरी श्रद्धा के साथ श्राद्ध कर्म संपन्न करना चाहिए।
विवाह में आ रही हैं अड़चनें
जिस घर-परिवार से उनके पितर नाराज रहते हैं, उनके बच्चों के विवाह में रुकावटें, अड़चनें या कहें कि बाधाएं आती हैं। विवाह तय होते-होते रह जाता है। यदि विवाह हो गया, तो तलाक के योग बन जाते हैं और तलाक हो जाता है। ऐसे में जल्द ही पितरों को खुश करने के उपाय विधि-विधान से किए जाने चाहिएं।
परिवार में बना रहता है मन-मुटाव
जिस घर-परिवार के पितर उनसे नाराज रहते हैं, तो ऐसे घरों में हमेशा ही लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है। ऐसे परिवारों से सुकून छिन जाता है। परिवार के सदस्य आपस में एक-दूसरे के दुश्मन तक बन जाते हैं। ऐसा हो रहा है, तो समझ लें आपके पितर आपसे नाराज हैं। जल्द ही पितरों को खुश करने के उपाय करें और सुकून की जिंदगी जिएं।

परिवार में कोई बना रहे बीमार
यदि आपके परिवर में कोई बार-बार बीमार पड़ रह है, तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके पितर आपसे नाराज हैं। जिस घर-परिवार पर उनके पितरों का आशीर्वाद नहीं रहता उस घर में हमेशा कोई न कोई शारीरिक या मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता है। कभी-कभी तो गंभीर बीमारियां तक परेशान कर डालती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो आपको जल्द से जल्द पितरों की शांति के उपाय करने चाहिएं।

ये संकेत बताते हैं आप पर बरस रही है पितरों की कृपा

- यदि आपको लगता है कि परिवार के किसी मृत सदस्य को याद करते ही आपकी सारी परेशानियां और मुश्किलें दूर हो जाती हैं, तो समझ लें पितर आपसे प्रसन्न हैं और आप पर कृपा बरसा रहे हैं।

- यदि आपको सपने में पितृ यानी पूर्वज खुश और आशीर्वाद देते हुए नजर आते हैं, तो यह संकेत शुभ है। दरअसल आपके पितर आपसे खुश हैं।

- सपने में अगर आप देखते हैं कि सांप आपकी सुरक्षा और सहयोग कर रहा है, तो समझ लें आप पर पितरों की विशेष कृपा बनी हुई है।

- अमावस्या या उस तिथि के आसपास जब लोगों को अकसर नुकसान झेलना पड़ता है, तब आपको विशेष लाभ होता है या फिर वाहन का सुख मिलता है, तो यह इशारा है कि आप पर पितरों की कृपा बरस रही है।

- वहीं पितर खुश होते हैं, तो उस घर में आपके अपने माता-पिता से संबंध हमेशा मधुर बने रहते हैं।

- जिन घर-परिवार के लोगों पर पितरों का आशीर्वाद रहता है उस घर-परिवार में किसी की आकस्मिक मौत नहीं होती।

Leave a reply