top header advertisement
Home - कैरियर << नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप एग्जाम

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप एग्जाम


नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप एग्जाम में भोपाल पिछड़ गया है। प्रदेश भर में भोपाल का 28वां नंबर लगा। फंदा ब्लॉक यानी भोपाल नया शहर भी ब्लॉक की रैंकिंग में 15वीं पायदान पर रहा। प्रदेश के 52 जिलों में दमोह जिला और प्रदेश के सभी ब्लॉक में रीवा ब्लॉक अव्वल रहा। शुक्रवार को इस एग्जाम का स्कोर कार्ड और रैंकिंग जारी की गई। परीक्षा के लिए तय मापदंडों के आधार पर जिलों और ब्लॉक की अलग अलग रैंकिंग तैयार की गई। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि 6 नवंबर को लिए गए इस एग्जाम में सरकारी स्कूलों की कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।

इस बार अब तक के सबसे ज्यादा 2.52 लाख स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए। भोपाल के पंद्रह हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को उनकी आगे की पढाई के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक हर साल ₹12000 स्कॉलरशिप दी जाती है। इस एग्जाम में कामयाब होने के बाद छात्रवृत्ति हासिल करने वालों का मध्यप्रदेश का कोटा 6446 स्टूडेंट्स तय है। अधिकारियों के मुताबिक पहली बार ऐसा हुआ जब यह कोटा पूरा हुआ। इसमें भोपाल के करीब 150 स्टूडेंट्स शामिल हैं। छात्रों की संख्या के हिसाब से प्रदेश भर में अगले 3 साल तक इन विद्यार्थियों को 7 करोड़, 73 लाख, 52 हजार रुपए स्कॉलरशिप मिलेगी।

Leave a reply