top header advertisement
Home - कैरियर << UPSC ने सिविल सर्विसेज के 1105 पदों पर निकाली वैकेंसी

UPSC ने सिविल सर्विसेज के 1105 पदों पर निकाली वैकेंसी


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के तहत 1105 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 21 से 32 साल तक की उम्र के उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 21 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए। हालांकि, कुछ श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, रक्षा सेवा कर्मियों और अन्य के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

रिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।

ऐसे करें अप्लाई

यूपीएससी की आधिकापेज को नीचे स्क्रॉल करें, फिर दाईं ओर 'ऑनलाइन आवेदन करें' बटन पर क्लिक करें।
अब, 'विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक सर्च करें।
यूपीएससी आईएएस और आईएफएस के लिए आवेदन प्रक्रिया को दो भागों में पूरा करना होगा।
पहले भाग में, मूल विवरण प्रदान करें और फिर छवि विनिर्देश, शुल्क भुगतान, सुधार आदि के लिए जरूरी निर्देश पढ़ें।
'सबमिट' पर क्लिक करें और फिर प्रक्रियाओं के अगले र जाएं.।
अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
परीक्षा केंद्र का चयन करें।
अंत में आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।

Leave a reply