top header advertisement
Home - कैरियर << NEET PG 2023 के लिए आज से फॉर्म करेक्शन का मौका, जाने क्या है लास्ट डेट ?

NEET PG 2023 के लिए आज से फॉर्म करेक्शन का मौका, जाने क्या है लास्ट डेट ?


NEET PG (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) के लिए करेक्शन विंडो आज 30 जनवरी, 2023 से ओपन होगी। अगर आप भी कोई अपने फॉर्म में कोई सूचना या जानकारी बदलना चाहते है तो एप्लीकेशन एडिट विंडो 3 फरवरी, 2023 तक खुली रहेंगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र को संपादित कर सकते हैं और जानकारी या दस्तावेजों को nbe.edu.in पर बदल सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि वे अपने नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी के अलावा किसी भी जानकारी या दस्तावेजों में बदलाव कर सकते हैं।
यदि आपने अपना आवेदन पत्र भरते समय गलती कर दी है, तो आप उन त्रुटियों को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट nbe.edu.in के माध्यम से ठीक कर सकते हैं।आज, से नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करेक्शन कर सकते है। डेटा या दस्तावेजों में बदलाव करने के लिए एप्लीकेशन एडिट विंडो 3 फरवरी, 2023 तक ओपन रहेगी। आवेदक अपने आवेदन को संशोधित कर सकते हैं और किसी भी दस्तावेज या जानकारी में बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवार नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी को छोड़कर सभी सूचनाओं और दस्तावेजों में संशोधन कर सकते हैं। इस बीच UDAIndia (यूनाइटेड डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ) की ओर से 05 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा को और आगे बढ़ाने कि मांग की है।
आवेदन पत्र में परिवर्तन कैसे करें
NEET PG 2023 की आधिकारिक वेबसाइट: nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर "NEET PG 2023" लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगिन जानकारी टाइप करें।
एडिट विंडो पर क्लिक करके अब आवेदन फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है। पूरा करने के बाद NEET PG 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भेजें।
भविष्य में उपयोग के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक हार्ड कॉपी सहेज कर अपने पास रखें।

Leave a reply