top header advertisement
Home - राजनीति << प्रकाश जावड़ेकर ने किसान आंदोलन को भड़काने के लिए राहुल गांधी को ठहराया जिम्‍मेदार

प्रकाश जावड़ेकर ने किसान आंदोलन को भड़काने के लिए राहुल गांधी को ठहराया जिम्‍मेदार



नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ कृषि कानूनों पर कई दौर की वार्ता की. कृषि कानूनों से किसान का कौन सा अधिकार कम हुआ है. इन क़ानूनों के द्वारा किसानों को अवसर देने का प्रयास है. 

'सरकार और किसानों के बीच समझौता नहीं चाहती कांग्रेस'
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी इस बात को बखूबी समझती है कि इन कानूनों से किसानों का भला है. इसके बावजूद वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए सरकार और किसानों के बीच समझौता नहीं होने देना चाहती. 

'तिरंगे का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा'
प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि जिन्होंने भी 26 जनवरी को किसानों को उकसाया, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कल जिस तरह से लाल किले पर तिरंगे का अपमान हुआ, उसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. राहुल गांधी किसानों का समर्थन नहीं कर रहे थे, वे उन्हें उकसा रहे थे.

'CAA विरोधी आंदोलन में ऐसा ही किया गया'
जावडेकर ने कहा कि किसानों की आड़ में जो अपराधी किस्म के लोग थे, उन्हें पंजाब सरकार को राज्य से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि CAA विरोधी आंदोलन में ऐसा ही किया गया. उस दौरान भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आंदोलन का समर्थन करने के नाम पर उन्हें उकसा रहे थे. इस बार भी जान बूझ कर किसानों को हिंसा (Farmer Violence) के लिए उकसाया गया. 

'कांग्रेस और वामपंथी हताश-निराश हैं'
प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि कांग्रेस हताश और निराश है. मनमुताबिक चीजें न होने से कम्युनिस्ट भी परेशान हैं. वे किसी भी तरह देश में अशांति फैलाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि हिंसा हो और लोगों को जानमाल का नुकसान हो. कांग्रेस और वाम दलों की राजनीति अब कुल मिलाकर यही रह गई है. जो चुनावों में हारे हैं, वे इकट्ठा होकर देश में माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. लेकिन जनता कांग्रेस को सही जवाब देगी.

'दिल्ली में हिंसा पर कांग्रेस माफी मांगे'
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में जिस तरह से हिंसा (Farmer Violence) हुई, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. कांग्रेस और उनके नेताओं को देश से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए. जिन्होंने लोगों को हिंसा के लिए उकसाया, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे देश में किसानों को भड़काने की कोशिश की लेकिन बाकी प्रदेशों में कोई आंदोलन नहीं हुए. 

Leave a reply