top header advertisement
Home - राजनीति << 'मिशन बंगाल' पर आज जेपी नड्ढा, करेंगे 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान शुरू

'मिशन बंगाल' पर आज जेपी नड्ढा, करेंगे 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान शुरू


पश्चिम बंगाल में आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बन चुका है। इस बार सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को भाजपा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। यह जेपी नड्डा का एक दिवसीय दौरा है। वे बर्धमान जिले के कटवा के जगदानंदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। एक मुट्ठी चावल संग्रह अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वीरहाटा से कर्जन गेट तक रोड शो करेंगे। बता दें, इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी जेपी नड्डा बर्धमान आए थे, तब उनके काफिले पर पत्थरबाजी हुई थी। उस घटना का ध्यान रखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

 पूरा प्रोग्राम
जेपी नड्डा अंडाल एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह 11 बजे पहुंचेंगे।
हेलीकॉप्टर से पूर्व बर्धमान जिले के कटवा जाएंगे,जहां राधा-गोविद मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
कटवा के जगदानंदपुर गांव में वे भाजपा की कृषक सुरक्षा सभा को संबोधित करेंगे।
जगदानंदपुर गांव से ही भाजपा के एक मुट्ठी चावल संग्रह अभियान की शुरुआत करेंगे।
किसानों के घर जाकर चावल मांगेंगे। एक ग्रामीण के घर वह दोपहर का भोजन करेंगे।
बर्धमान शहर पहुंचेंगे, जहां सर्वमंगला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। रोड शो करेंगे।

Leave a reply