top header advertisement
Home - व्यापार << अब वाट्सएप पर देंखे ट्रेन का PNR स्‍टेट्स

अब वाट्सएप पर देंखे ट्रेन का PNR स्‍टेट्स



नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों को लिए अब अपनी यात्रा से जुड़ी कई जानकारियां WhatsApp पर ही मिल जाएंगी. इसके लिए मुंबई बेस्ड एक स्टार्टअप कंपनी Railofy ने एक बेहद खास तरीका निकाला है. 
इस नए फीचर के जरिए रेल यात्री अपनी ट्रेन का PNR स्टेटस, यात्रा की जानकारी सीधे अपने WhatsApp पर पा सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी दूसरे ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं होगी. 

WhatsApp पर PNR Status
Railofy के इस नए फीचर से रेल यात्रियों का काफी समय बचेगा. इस नए फीचर के जरिए यात्री अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस भी देख सकेंगे, पिछला स्टेशन कौन सा गुजरा और अगला स्टेशन कौन सा आने वाला है, ये सारी जानकारियां WhatsApp पर ही मिल जाएंगी. अगर आपकी ट्रेन लेट है तो ये जानकारी भी आपको WhatsApp पर मिल जाएगी. 

जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
अभी इन सब जानकारियों के लिए अलग अलग कई ऐप्स हैं या वेबसाइट्स है, या तो फिर यात्रियों को रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन करके ट्रेन का स्टेटस जानना होता है. हम आपको बताते हैं कि इस नए फीचर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं

सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करें
सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लीकेशन को अपडेट करें. Railofy के train enquiry number '+91-9881193322' को अपने मोबाइल में सेव करें
  
Railofy नंबर पर 10 डिजिट वाला PNR मैसेज करें
फिर आप मैसेज विंडो में जाकर Railofy को अपना 10 डिजिट वाला PNR नंबर मैसेज करें. इसके बाद आपको अपनी ट्रेन के बारे में सभी रियल टाइम जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी. 

ट्रेन स्टेटस के लिए 60 लाख लोग हर महीने Google पर सर्च करते हैं
Railofy के मुताबिक हर महीने करीब 60 लाख लोग Google पर ट्रेनों के समय को लेकर सर्च करते हैं. क्योंकि IRCTC ट्रेनों को लेकर कोई स्टेशन अनाउंसमेंट नहीं होती है, और ये पता नहीं होता कि स्टेशन पर ट्रेन कब पहुंचने वाली है. 

Leave a reply