top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त

सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 10,500 के पास है जबकि सेंसेक्स 34,600 के ऊपर टिका हुआ है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 34,605 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9 अंक गिरकर 10,508 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहा है, लेकिन निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, हीरो मोटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक और एसबीआई 2.1-0.8 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और कोल इंडिया 1.8-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एलएंडटी फाइनेंस और क्रिसिल 3.5-2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज, सन टीवी, बजाज होल्डिंग्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और टीवीएस मोटर 1.3-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में धनसेरी पेट्रो, महानगर गैस, श्रेयस शिपिंग, ग्लोबस स्पिरिट्स और सोरिल इंफ्रा 10-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में उषा मार्टिन, इंद्रप्रस्थ, द्वारिकेश शुगर, भूषण स्टील और धामपुर शुगर 8.7-5 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply