top header advertisement
Home - उज्जैन << विराट गुरूकुल सम्मेलन की व्यवस्थाएं उत्तम हैं

विराट गुरूकुल सम्मेलन की व्यवस्थाएं उत्तम हैं


 

प्रमुख सचिव संस्कृति एवं संभागायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की

      उज्जैन 25 अप्रैल। महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान में आगामी 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय विराट गुरूकुल सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं उत्तम हैं। सभी विभाग उन्हें दिए गए दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न रहे। बैठक में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, प्रभारी कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा आदि उपस्थित थे।

      प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव एवं संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज बुधवार को आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा को समुचित आवास व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि आने वाले अतिथियों को ठहरने में कोई परेशानी न हो। साथ ही बाहर से आने वाले अतिथियों के सत्कार की बेहतर व्यवस्था के लिये एसडीएम श्री एसआर सोलंकी को निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर को भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये डॉ.व्हीके गुप्ता को निर्देश दिए गए। शुद्ध पेयजल  व्यवस्था के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त नगर निगम श्री योगेन्द्र पटेल को आकस्मिक अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिये अग्निशमन दल तैनात रखने के लिये कहा गया है। कार्यक्रम स्थल तथा वीआईपी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के सम्बन्ध में एएसपी श्री नीरज पाण्डेय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिये आरटीओ श्री संतोष मालवीय को निर्देश दिए गए हैं। प्रचार-प्रसार की व्यवस्था के लिये उप संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल को निर्देशित किया गया है। एडीएम श्री जीएस डाबर (मो.नं.- 9425335414) को अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सम्पूर्ण व्यवस्था चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिए गए हैं।      

Leave a reply