top header advertisement
Home - उज्जैन << आंबेडकर के बाद अब बुद्ध जयंती मनाएंगे भाजपाई

आंबेडकर के बाद अब बुद्ध जयंती मनाएंगे भाजपाई


ujjain @ नाबालिक के रेप के आरोप में दोषी करार दिए जाने के बाद उज्जैन के आसाराम आश्रम पर आज सुबह से ही सन्नाटा देखने को मिला। आश्रम पर आसाराम के गिने-चुने समर्थक पहुंचे। सुबह 11 बजे दोषी करार देने की खबर मिलने के बाद आसाराम के समर्थक भजन-कीर्तन में जुट गए। यही नहीं आसाराम समर्थक मीडिया से भी बचते हुए नजर आए।

राजस्थान के जोधपुर कोर्ट ने आज आसाराम बापू को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उज्जैन के मंगलनाथ क्षैत्र में आसाराम बापू का आश्रम है। आज आसाराम बापू के लिए फैसले की घडी है। कोर्ट के दोषी करार देने के बाद उनके खिलाफ सजा सुनाई जाएगी। ऐसे में हमेशा समर्थकों से भरा रहने वाला उज्जैन स्थित आसाराम के आश्रम में आज सन्नाटा छाया रहा।

       आसाराम में आश्रम में रोज सैकड़ों समर्थक पहुंचते है। ऐसे में आज सिर्फ गिने-चुने ही समर्थक आश्रम में पहुंचे। दोपहर 11 बजे जैसे ही जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया। वैसे ही उज्जैन में उसके समर्थकों में मासूसी छा गई। समर्थकों का मानना था कि आसाराम आज बरी हो जाएंगे। लेकिन कोर्ट के दोषी करार देने के बाद समर्थक भगवान की भक्ति में लीन हो गए। समर्थक ने उज्जैन आश्रम में ही भजन कीर्तन शुरू कर दिया। आसाराम के भक्त घंटों भजन कीर्तन करते हुए नजर आए, लेकिन जब मीडिया ने उनसे बात करना चाही तो समर्थक मीडिया से बचते रहे।

Leave a reply