top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यावरण समिति ने यातायात सुधारने के लिए एसपी को दिया ज्ञापन

पर्यावरण समिति ने यातायात सुधारने के लिए एसपी को दिया ज्ञापन



उज्जैन। पर्यावरण संरक्षण समिति ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर यातायात सप्ताह के दौरान शहर के यातायात को सुधारने के लिए अनेक सुझाव प्रस्तुत किए।
संस्था की ओर से डॉ. विमलकुमार गर्ग अध्यक्ष तथा प्रतिमा जोशी सचिव ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी सचिन अतुलकर से मुलाकात की और करीब 20 बिंदुओं पर आधारित सुझाव दिए। इनमें प्रमुख रुप से सड़कों पर चल रहे वाहनों के प्रेशर हॉर्न रोकना, सड़कों पर आवारा मवेशियों के घूमने पर रोक लगाने, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने पर रोक, सवारी वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही रुकने के निर्देश, मैकेनिक और गैरेज संचालकों से दुकान के बाहर वाहनों की भीड़ नहीं लगाने की समझाइश, ऑटो रिक्शा मीटर से चलाने वाहनों की नंबर प्लेट एक समान अक्षर और आकार की होने, कृषि तथा परिवहन वाहनों के बाहर रेडियम पट्टी लगाने जैसे सुझाव दिए गए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी प्रकाश चित्तौड़ा, कुलदीप धारिया, सुरेखा तंवर, श्याम माहेश्वरी, सावन बजाज, पुष्पा चौरसिया भी उपस्थित थे।

Leave a reply