top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राष्‍ट्रपति आज करेंगे जानी मानी हस्तियों को पदम पुरस्‍कारों से सम्‍मानित

राष्‍ट्रपति आज करेंगे जानी मानी हस्तियों को पदम पुरस्‍कारों से सम्‍मानित


 आज देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म पुरस्कारों का वितरण राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा. कार्यक्रम शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू होगा. ये पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और अभियांत्रिकी, लोक मामलों, सिविल सेवाओं, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.

इस बार इलैयाराजा (कला और संगीत), परमेश्वरन परमेश्वरन (साहित्य और शिक्षा), गुलाम मुस्तफा खान (कला और संगीत) को पद्म विभूषण, फिलिपोस मार क्रिसोस्टम (अध्यात्म),रामचंद्रन नागास्वामी (आर्कियोलॉजी),वेद प्रकाश नंदा (साहित्य एवं शिक्षा), अरविंद पारिखे (कला-संगीत) को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. अनवर जलालपुर (साहित्य और शिक्षा-उर्दू), नोऊफ मारवाई (योग), रानी और अभय बांग (मेडिसिन-अफोर्डेबल हेल्थकेयर), मोहन स्वरूप भाटिया, नारायण दास समेत समेत 36 लोगों को आज पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है. इन पुरस्कारों का एलान हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर किया जाता है. ये पुरस्कार आमतौर पर मार्च या अप्रैल महीने में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोहों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं. पद्म पुरस्कारों के लिए 3 हस्तियों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 73 को पद्म श्री का एलान किया गया है. अन्य लोगों को इसके दो हफ्ते बाद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Leave a reply