top header advertisement
Home - उज्जैन << 1111 दीपों से हुई भगवान झुलेलाल की महाआरती

1111 दीपों से हुई भगवान झुलेलाल की महाआरती


भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव पर हुआ ध्वजारोहण-शाम को डग्गरवाड़ी मंदिर से निकला पवित्र ज्योत का चल समारोह

उज्जैन। भगवान श्री झुलेलाल का जन्मोत्सव सोमवार को श्री झुलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी में मनाया गया। सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण हुआ तथा शाम को पवित्र ज्योत का चल समारोह निकला वहीं शाम को क्षिप्रा तट पर 1111 दीपों से महाआरती हुई। पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस बीच दोपहर 11.30 से 2.30 बजे तक समाजजनों हेतु भंडारे का आयोजन हुआ। 

श्री वरूणदेव अखंड ज्योत मंदिर डग्गरवाड़ी के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी, उपाध्यक्ष दयाल लालवानी, महासचिव चंदीराम जेठवानी ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे पुज्य पवित्र ज्योत (बहराणा साहब) चल समारोह जुलूस के रूप में मंदिर से टंकी चौक, ढाबा रोड़, दानीगेट होते हुए रामघाट पर विसर्जन हुआ। संयोजक अशोक सीतलानी, राधिका दादवानी, प्रकाश सुखवानी, राजकुमार परस्वानी, गोपाल राचवानी ने बताया कि जल के देवता वरूण की महाआरती क्षिप्रा तट रामघाट पर पर 1111 दीपों से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद माया राजेश त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात मुंबई से आई कलाकार सीमा मोटवानी एंड ग्रुप तथा जूनियर अमिताभ बच्चन द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां मिमिक्री, डांस, नाटक की दी गई। साथ ही भजन संध्या हुई। शाम 7 बजे से पहले आने वाले लोगों को इंट्री कार्ड दिये गए जिसमें लक्की ड्रा द्वारा 101 व्यक्तियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर जयकिशन राजवानी, राजेश नाथानी, सोनिया नाथानी, महेश गंगवानी, दीपक वासवानी, विनोद रामवानी, राजू वासवानी, गोविंद आसवानी, मोहनलाल लालवानी, वर्षा आडवानी, नारायण नरसिंघानी, रिध्दी मुलानी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply