top header advertisement
Home - उज्जैन << विधिक सहायता शिविर में शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी

विधिक सहायता शिविर में शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी


 

उज्जैन | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार श्री बी.के. श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, उज्जैन की अध्यक्षता में जनपद पंचायत प्रांगण-घट्टिया, जिला उज्जेन में आयोजित किया गया। इसमें श्री गजेन्द्रसिंह, विशेष न्यायाधीश, उज्जैन, श्रीमती अलका दुबे, दशम अति. जिला न्यायाधीश, उज्जैन, श्री पद्मेश शाह, सचिव, जि.वि.से.प्रा. उज्जैन, श्री संदीप राजप्पा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उज्जैन, श्री प्रताप मेहता, सदस्य, म.प्र. अधिवक्ता परषिद्, श्री ओम सारवान, सचिव, मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन भी उपस्थित रहे।  शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र शासन, राज्य शासन म.प्र. वि.से.प्रा. द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के संबंध में जागरूकता प्रदान करते हुए लाभांवित किया गया। राजस्व विभाग-जमीन के पट्टे, सामाजिक न्याय विभाग-बैसाखी, ट्राईसिकल, ईयरबर्ड्स, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन आदेश, जिला/जनपद पंचायत विभाग-प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत-आवास आदेश, आयुष विभाग-नि:शुल्क दवाईयां, कृषि विभाग-नि:शुल्क कृषि यंत्र एवं कृषि स्नातक छात्रों को छात्रवृत्ति, खाद्य विभाग-उज्जवला योजनांतर्गत गैस चुल्हा मय कनेक्शन आदि वितरित किए गए।  इस प्रकार केन्द्र शासन, राज्य शासन, नालसा एवं सालसा की समस्त योजनाओं के लगभग 400 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।  
   जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुझाल्दा ने बतायाकि शिविर में समस्त विभागों के साथ-साथ, एन.जी.ओ.-एहसास समाज कल्याण समिति उज्जैन, आज्ञा फाउंडेशन सामाजिक कल्याण समिति, जनशिक्षण संस्थान, जन साहस एवं बुनियाद-गरीब/नि:सहाय व्यक्तियों के लिए सहयोगी संस्था, आदि के 30 स्टॉल लगाकर, अपनी-अपनी योजनाओं एवं क्रियाकलापों की प्रदर्शनी लगाई। शिविर में समस्त न्यायाधीशगण, श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, जिला विधिक सहायता अधिकारी तथा राज्य शासन के समस्त विभागों के पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्तगण, एनजीओ के कार्यकर्ता, पैरा  लिगल वालिंटीयर्स आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना रघुवंशी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 ने किया, स्वागत भाषण तथा आभार श्री पद्मेश शाह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन ने माना।

Leave a reply