top header advertisement
Home - उज्जैन << 14वीं सब जूनियर नेशनल जम्प रोप में उज्जैन का बालक वर्ग रहा प्रथम

14वीं सब जूनियर नेशनल जम्प रोप में उज्जैन का बालक वर्ग रहा प्रथम


राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालिका वर्ग रही द्वितीय-शहर के चयनित स्कूलों के 47 बच्चों ने लिया था हिस्सा
उज्जैन। नासिक में आयोजित 14वीं सब जूनियर नेशनल जम्प रोप प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान एवं बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उज्जैन के विभिन्न स्कूलों के चयनित 47 बालक-बालिका सम्मिलित हुए।
सचिव मुकुंद झाला के अनुसार 13 से 16 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 12 में उषा सोलंकी ने गोल्ड तथा सिल्वर, तनिष्का जैन, कासली उपाध्याय, वंशिका राजावत ने सिल्वर एवं ब्रांस मेडल, विधि आप्टे ने गोल्ड मेडल प्राप्त कियां 14 वर्ष बालिका वर्ग में खुशी जैन, चिताली, आध्या, नंदिता ने टीम इवेंट में गोल्ड सिल्वर, अनवेक्षा, संध्या, चैष्ठा, मानसी अग्रवाल ने ब्रांस मेडल, आयुषी गरे, सुशी शर्मा, अलवीना सक्सेना ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बालक वर्ग में अंडर 14 में वेदांग दुबे, अनुज, भूपेन्द्र, जयसिंह, लाओत्स, जूबीन, दुष्यंत, आदित्य, अथर्व, नीरज, प्रखर, आदर्श ने फ्री स्टाईल रिले इंडोकेस में गोल्ड, सिल्वर, ब्रांस मेडल प्राप्त किया। अंडर 12 में दर्शाल, पार्थ निगम ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं विषेष, कबीर, रिदम, तहमीत, अमन, आयुष, अजय, मयूर, आयुष, हरजीत, लक्की, लक्षराज, मयूर, रूद्राक्ष, भूपेन्द्र की सहभागिता रही। पदक प्राप्त कर लौटे खिलाड़यों का स्वागत चेयरमेन अक्षत स्कूल आनंद पंड्या, संचालक संदीप जोशी, पं. राजेश जोशी, राहुल पंड्या, पूजा शर्मा ने किया। टीम का प्रतिनिधित्व कोच पूर्वा झाला, श्याम झाला, इमरान पटेल, ने किया।

Leave a reply