top header advertisement
Home - अंतरराष्ट्रीय << केपी शर्मा ओली ने ली नेपाल पीएम पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

केपी शर्मा ओली ने ली नेपाल पीएम पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई




काठमांडू। केपी शर्मा ओली ने दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देने के साथ ही भारत आने का निमंत्रण दिया है। नेपाल के सीपीएन-यूएमएल पार्टी प्रमुख ओली जिन्होंने नेपाल के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया। गुरुवार को ओली के साथ टेलीफोनिक वार्ता में मोदी ने उन्हें बधाई दी और सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा करने की शुभकामनाएं दी।

ओली के निजी सचिवालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने नेपाल के विकास के लिए संभावित मदद का भी आश्वासन दिया। बताया जाता है कि दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी टेलीफोनिक वार्ता है।

वार्ता के दौरान, ओली ने अपने भारतीय समकक्ष से कहा कि नेपाल का विकास और समृद्धि उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में भारत के साथ संबंध प्रगाढ़ होने के भी उम्मीद जताई।
नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने ओली के निजी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री की तरफ से उम्मीद जताई कि ओली के नेतृत्व में नेपाल में आर्थिक विकास और स्थिरता में तेजी आएगी। यह भी कहा कि विश्वास और परस्पर सहयोग पर टिके दोनों देशों के दूरगामी रिश्ते आने वाले दिनों में और भी मजबूत होंगे।

अन्य भारतीय मंत्री और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी फोन पर नेपाल के नए प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने ओली को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि ये दूसरी बार है जब ओली नेपाल के प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित हो रहे हैं। इसके पहले वे 11 अक्टूबर 2015 से 4 अगस्त 2016 तक प्रधानमंत्री रहे। इस साल भी ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ने नेपाल संसद में बहुमत हासिल करने में सफल रहे।

Leave a reply