top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर आयुक्त को विदाई दी गई

अपर आयुक्त को विदाई दी गई


उज्जैन । अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव का पदोन्नति पर भोपाल स्थानान्तरण सचिव लोकशिक्षण के पद पर हो गया है। कार्यमुक्त होने पर डॉ.भार्गव को संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, उपायुक्त श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने डॉ.भार्गव को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
विदाई समारोह में सम्बोधित करते हुए संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कहा कि डॉ.भार्गव एक अच्छे समन्वयक अधिकारी थे एवं उनके कार्यकाल में राजस्व के सैकड़ों प्रकरणों का निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों के बीच में सन्देह नहीं रहता है तो निश्चित रूप से अच्छा काम होता है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि वे डॉ.भार्गव के साथ पहले कार्य कर चुके हैं और उनका कार्य उच्च कोटी का रहा है।
अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानान्तरण एक अनिवार्य आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उज्जैन में अच्छा वातावरण मिला। संभाग के मुखिया अच्छी सोच और चिन्तन वाले व्यक्ति हैं, इसलिये उनके साथ काम करने में अच्छा अनुभव रहा। डॉ.भार्गव ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों को इस तरह लेना चाहिये "बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाये नदी तो समन्दर की तलाश करो"। विदाई समारोह में उपायुक्त श्री पवन जैन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर ने किया।           

Leave a reply