top header advertisement
Home - उज्जैन << मेमू ट्रेन को शौचालययुक्त ट्रेन बनाने की मांग

मेमू ट्रेन को शौचालययुक्त ट्रेन बनाने की मांग


उज्जैन @ मेमू ट्रेन में शौचालय युक्त मेमू ट्रेन की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाने की मांग करते हुए अरिहंत सोश्यल ग्रुप ने सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय को ज्ञापन सौंपकर रेल मंत्रालय से उक्त व्यवस्था शीघ्र करने का निवेदन किया। ग्रुप की इस कार्यवाही का शहर के कई संगठनों ने समर्थन किया। सांसद ने भी इस मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेल मंत्रालय एवं उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है। ग्रुप के संरक्षक सुगनचंद जैन एवं संयोजक राजेन्द्र चेलावत के अनुसार उज्जैन से दाहोद तक प्रतिदिन चलने वाली मेमू ट्रेन में हजारों यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन रहता है किंतु ट्रेन में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रीगण ट्रेन के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते ही जल्दबाजी में टायलेट जाने हेतु उतरते चढ़ते हैं एवं ट्रेन गेट पर अत्यधिक सामान रखा होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में 10 दिसंबर को बामनिया स्टेशन पर अरिहंत सोश्यल ग्रुप सदस्य सुनील जैन का शौचालय न होने से नीचे उतरकर चढ़ने के बाद अत्यधिक सामान पर से पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। ग्रुप की ओर से ज्ञापन देने वालों में ग्रुप के संरक्षक सुगनचंद्र जैन, संयोजक राजेन्द्र चेलावत, अध्यक्ष गुणवंत शाह,सचिव अजीत पगारिया, सहसचिव आशीष नांदेचा, द्वारकेश गुप्ता, सुरेश जैन, कमलेश मारू, मोनिका चेलावत, आभा गुप्ता, प्रिया नांदेचा, अनुराधा पगारिया, उषा जैन, शशि मारू सहित ग्रुप सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply