top header advertisement
Home - उज्जैन << जेड प्लस सुरक्षा में तानी बंदूक, बड़ी साजिश की ओर इशारा

जेड प्लस सुरक्षा में तानी बंदूक, बड़ी साजिश की ओर इशारा



उज्जैन। सांसद कमलनाथ पर छिंदवाड़ा में आरक्षक द्वारा बंदूक तानने के
विरोध में युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव जितेन्द्र परमार एवं माधव कॉलेज
के छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल मालवीय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महामहिम
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
जितेन्द्र परमार ने बताया कि कमलनाथ पर बंदूक तानना मध्यप्रदेश की भाजपा
सरकार की साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। जेड प्लस सुरक्षा के बाद इस
प्रकार की घटना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। परमार के साथ
कांग्रेस नेता बबलू खिच्ची, जुबेर खान, नागेश परमार, रूपेश चौहान, संतोष
दरबार, दीपेश जैन, रोहित परिहार, अनिल सिसौदिया, सुमित गौसर, शुभम योगी,
सोनू बैरागी, आनंद सोनी, अनिल जाटवा, सोहेल खान, बंटी राठौर, निलेश
पाटिल, गणेश मालवीय, जितेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र माली, अर्जुन माली आदि
ने ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों
के विरूध्द कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Leave a reply