top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 22 फरवरी से शुरू होगी पुरी, द्वारिका और श्रवणबेलगोला की तीर्थ यात्रा

22 फरवरी से शुरू होगी पुरी, द्वारिका और श्रवणबेलगोला की तीर्थ यात्रा



मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश के 2900 यात्री 22 फरवरी से पुरी, द्वारिका और श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन की यात्रा करेंगें।

पाँच दिवसीय पुरी तीर्थ स्थल की यात्रा मुरैना से शुरू होगी। इसमें मुरैना से 255, ग्वालियर-265, शिवपुरी-218, श्योपुर-85 तथा गुना से 150 तीर्थ यात्री शामिल होंगे। द्वारिका तीर्थ दर्शन के लिए 16 मार्च को जबलपुर से 210, मंडला-80, डिंडौरी-50, दमोह-105, सागर-206, भोपाल-204 तथा रायसेन से 115 यात्री तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्रवणबेलगोला तीर्थ दर्शन के लिए सागर से 24 मार्च को 325, छतरपुर-54, टीकमगढ़-86, दमोह-151, जबलपुर-178, नरसिंहपुर-26, मंडला-3, डिंडौरी एवं सीधी से एक-एक यात्री, सिवनी-20, बालाघाट-14, छिंदवाड़ा-26, कटनी-30, पन्ना-34, सतना 14 तथा रीवा से 2 तीर्थ यात्री शामिल होंगे।

Leave a reply