top header advertisement
Home - अंतरराष्ट्रीय << उत्तर कोरिया से लगी सीमा पर चीन ने शरणार्थी शिविरों का बिछाया जाल

उत्तर कोरिया से लगी सीमा पर चीन ने शरणार्थी शिविरों का बिछाया जाल



बीजिंग। चीन गुपचुप तरीके से उत्तर कोरिया से लगी अपनी पूरी सीमा पर शरणार्थी शिविरों का नेटवर्क बना रहा है। गार्जियन ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि शिविर योजना की बात को एक हफ्ते पहले बताया था।

यह जानकारी उन इंटरनेट दस्तावेजों के जरिए लीक हुई है जहां चीनी सरकार की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी को शिविरों में इंटरनेट सेवाएं देने को कहा गया है। पिछले हफ्ते से चीन के मोबाइल दस्तावेज सोशल मीडिया और चीन की विदेशी वेबसाइटों पर छाए हुए हैं।

यह दस्तावेज जिलिन प्रांत के कम से कम पांच शरणार्थी शिविरों के हैं। इन दस्तावेजों के मुताबिक, सीमा पार के तनाव के चलते कम्यूनिस्ट पार्टी कमेटी और चीन की चांगबाई काउंटी की सरकार ने काउंटी में पांच शरणार्थी शिविर बनाने की तैयारी की है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शिविरों के होने की पुष्टि नहीं की लेकिन उन्होंने इस बात से इन्कार भी नहीं किया।

Leave a reply