top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी समिति की बैठक में मंडी विपणन कार्य के अभिलेखों में "विक्रेता" शब्द के स्थान पर “किसान/ कृषक” का नाम परिवर्तन का अभिलेख में संशोधन का अनुमोदन

मंडी समिति की बैठक में मंडी विपणन कार्य के अभिलेखों में "विक्रेता" शब्द के स्थान पर “किसान/ कृषक” का नाम परिवर्तन का अभिलेख में संशोधन का अनुमोदन


 

उज्जैन । कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन की मासिक बैठक दिनांक 23 नवंबर गुरुवार को कार्यालय भवन के सभाकक्ष में मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
         आयोजित बैठक में मंडी विपणन कार्य के अभिलेखों में "विक्रेता" शब्द के स्थान पर किसान/ कृषक का नाम परिवर्तन का अभिलेख में संशोधन का अनुमोदन किया गया । बैठक में घटिया उपमंडी में गोदाम निर्माण एवं 50 मीट्रिक टन इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटा स्थापित करने पर भी निर्णय लिया गया ।
          मंडी समिति की बैठक में मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, विक्रमसिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार, मुकेश हरभजनका, दशरथ बाड़ोलिया, कन्हैयालाल मीणा, चंद्रकला शोभाराम मालवीय, रामकुंवर भंवर सिंह राठौर, पेपकुंवर जुझार सिंह हीरावत, सतीश राजवानी एवं मंडी सचिव राजेश गोयल उपस्थित रहे ।

Leave a reply