top header advertisement
Home - जरा हटके << ये मक्खी ‘स्कूबा डाइविंग सूट’ पहनकर पानी में लगाती है गोता

ये मक्खी ‘स्कूबा डाइविंग सूट’ पहनकर पानी में लगाती है गोता



कैलिफोर्निया। आपने अब तक स्कूबा डाइविंग सूट पहनकर इंसान को ही पानी में तेरते या गोता लगाते हुए देगा होगा। आज आपको एक ऐसी खबर बता रहे है जिसने जानकर हैरान रह जाएंगे। जी हां, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक मक्खी स्कूबा डाइविंग सूट पहनकर पानी में गोते लगाती है। सोशल मीडिया में इन दिनों इस मक्खी की काफी चर्चा हो रही है। इस मक्खी का नाम है Alkali Flies इसे Ephydra hian भी कहा जाता है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया की मोनो झील में इस मक्खी को देखा गया। शोधकर्ताओं ने इस मक्खी पर किए शोध में पाया कि ये मक्खी गोताखोरी में माहिर है। इसके शरीर पर पंखों की जगह भारी मात्रा में बाल मौजूद हैं, जो झील के पानी का सामना करने में भी सक्षम हैं। यह समुद्र के तीन गुना खारे पानी के अंदर भी गोताखोरी कर सकती है।
दरअसल ये मक्खी अपने चारों और वायु का एक बुलबुला तैयार करने में सक्षम है जिसके अंदर वह खुद भी समा सकती है। मक्खी के शरीर पर मौजूद बाल इस कार्य में उसकी मदद करते हैं। ये पानी के अंदर गोता लगाते ही मक्खी के लिए ऐसा बुलबुला तैयार कर देते हैं जो उसके लिए बाहरी फेफड़े का काम करते हैं। मक्खी पानी के अंदर सांस लेने में भी कामयाब है। ये मक्खी पानी के अंदर जाकर अंडे दे सकती है।

Leave a reply