top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने जनसुनवाई की

अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने जनसुनवाई की


उज्जैन @ प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई आज बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे द्वारा की गई। इस दौरान सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। उज्जैन निवासी गंगूबाई पति स्व.बाबूलाल ने आवेदन दिया कि वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में दैनिक वेतनभोगी के पद पर कार्यरत थीं तथा जनवरी-2016 में उन्हें सेवा निवृत्त किया गया है। उन्होंने निवेदन किया कि विभाग से जीवन यापन हेतु पेंशन का लाभ प्रदाय की जाये। इस पर ईई पीएचई शहर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

       ग्राम तालोद निवासी जानीबाई पति पर्वत ने आवेदन दिया कि आदिम जाति कल्याण योजना के अन्तर्गत कृषि कार्य हेतु उन्हें विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाये, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। इस सम्बन्ध में उन्होंने पूर्व में विद्युत मण्डल कार्यालय मक्सी रोड में आवेदन दिया था, परन्तु अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई। इस पर एमपीईबी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

       उज्जैन निवासी फरहान गौरी ने आवेदन दिया कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने पैसे ऐंठने की नियत से झूठा केस उन पर दर्ज कराया है। समझौता करने के लिये ससुराल वालों ने उनसे छह लाख रूपये की रकम मांगी है, जो उनके द्वारा अदा करने की सहमति दी गई थी, परन्तु एक लाख रूपये बयाने की रकम मिलने के बाद ससुराल वालों ने उनसे 12 लाख रूपये की मांग की। आवेदक द्वारा मना करने पर उसके ससुराल वालों ने झूठा केस करने तथा आवेदक व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को पूरे मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

       ग्राम निनौरा निवासी मनोहरसिंह पिता शंकरसिंह ने आवेदन दिया कि गांव में उनकी कृषि भूमि के समीप स्थित शासकीय भूमि पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा आवागमन हेतु रास्ते का निर्माण कर लिया गया है तथा उनकी भूमि में आने-जाने का रास्ता बन्द कर दिया गया है। आवेदक द्वारा इस सम्बन्ध में आवेदन तहसीलदार कार्यालय उज्जैन में दिया गया है। यह प्रकरण अभी लम्बित है, परन्तु उन व्यक्तियों द्वारा आवेदक को शिकायत वापस लेने के लिये दबाव बनाया जा रहा है। प्रकरण को समाप्त न करने की स्थिति में आवेदक के विरूद्ध अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर तहसीलदार उज्जैन को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

       उज्जैन निवासी चन्दूकलाबाई पति बच्चूलाल ने आवेदन दिया कि उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने कुछ बदमाशों की मदद लेकर उनके मकान में तोड़फोड़ की और उसे गिराने का प्रयास किया। प्रार्थी की उम्र 60 वर्ष है और वे मकान में अकेली निवास करती हैं। उन्होंने जान को खतरा होने के अंदेशे से उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया। इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के लिये आवेदन अग्रेषित किया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों में भी जनसुनवाई की गई।

Leave a reply