top header advertisement
Home - अंतरराष्ट्रीय << भारतीय पोशाक में कनाडा के पीएम ने सेलिब्रेट की दीवाली, दी शुभकामनाऐं

भारतीय पोशाक में कनाडा के पीएम ने सेलिब्रेट की दीवाली, दी शुभकामनाऐं


ओटावा. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने यहां इंडियन कम्युनिटी के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। उन्होंने शेरवानी पहनी हुई थी। ट्रूडो ने यहां रहने वाले सभी भारतीयों को इस त्योहार की शुभकानाएं दीं। इस मौके पर इंडियन हाई कमिश्नर विकास स्वरूप भी मौजूद थे। बता दें कि ट्रूडो हर साल दिवाली का जश्न मनाते हैं। ट्वीट करके दी बधाई...

- ट्रूडो ने इस प्रोग्राम में दीया जलाते हुए का अपना एक फोटो भी पोस्ट किया।

- उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा। दिवाली मुबारक! हम आज ओटावा में सेलिब्रेट कर रहे हैं।

- बता दें कि कनाडा की पॉपुलेशन 3 करोड़ 66 लाख है। यहां 10 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं। इनमें 5 लाख से ज्यादा हिंदू हैं।

बैप्स मंदिर में भगवान को चढ़ाया था जल
- जुलाई में ट्रूडो टोरंटो के बैप्स मंदिर के 10वें स्थापना समारोह में पहुंचे थे। तब उन्होंने भारतीय पोशाक कुर्ता-पायजामा पहना था।

- मंदिन में उन्होंने भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति पर जल भी चढ़ाया था।
ओबामा ने भी मनाई थी दिवाली

- अमेरिका के प्रेसिडेंट रहे बराक ओबामा ने भी पिछले साल व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी। 

- इस मौके पर उन्होंने पहली बार ओवल ऑफिस में दीया जलाया था।

- इसके बाद जारी एक स्टेटमेंट में उन्होंने कहा था, "अमेरिका और दुनियाभर में जो लोग दिवाली मना रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं। इस त्योहार को अच्छाई की बुराई पर और ज्ञान की अज्ञानता पर जीत के लिए मनाया जाता है। मुझे गर्व है कि मैं पहला प्रेसिडेंट बना जिसने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाना शुरू करवाया। इस साल मैंने पहली बार ओवल ऑफिस में दीया जलाया। यह दीया इस बात का प्रतीक है कि अंधकार पर हमेशा उजाले की जीत होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले प्रेसिडेंट्स भी इस परंपरा को जारी रखेंगे।"

Leave a reply