top header advertisement
Home - खेल << इस तरह अनिल कुंबले बन गए भारतीय क्रिकेट टीम के ‘जम्बो’

इस तरह अनिल कुंबले बन गए भारतीय क्रिकेट टीम के ‘जम्बो’


आज टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच और गेंदबाज अनिल कुंबले का जन्मदिन है, 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बैंगलोर में कृष्णा स्वामी और सरोजा के घर पर जन्में कुंबले ने ऐसा रिकार्ड बनाया है, जिसकी कोई बराबरी तो कर सकता है लेकिन तोड़ नहीं सकता है। हर दिल अजील 47 साल के कुंबले का निक नेम 'जंबों' है। जानते हैं इस नाम के जनक कौन हैं, तो वो कोई और नहीं बल्कि आप सबके चहेते पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हैं। कुछ वक्त पहले कुंबले ने अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए ट्विटर पर इस राज से पर्दा खुद उठाया था। कुंबले ने कहा था कि बात ईरानी ट्राफी की है, उस वक्त मैं दिल्ली के कोटला मैदान में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। मेरी कुछ गेंद अचानक उछल रही थी, जिसके बाद सिद्धू ने कहा 'जंबो जेट' बाद में जेट तो हट गया लेकिन 'जंबों' रह गया। तब से मेरे सभी टीम-साथी मुझे 'जंबों' कहने लगे। मेरी हाईट ज्यादा है इसलिए भी लोगों को लगा कि मेरे ऊपर ये नाम सूट करेगा और तब से मैं लोगों के लिए 'जंबों' बन गया।

कर्नाटक के बैंगलोर में
अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बैंगलोर में कृष्णा स्वामी और सरोजा के घर पर हुआ था। इनके पैतृक गांव का नाम कुंबला है इसलिए इनका सरनेम कुंबले हैं। अनिल कुंबले ने 1992 में राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

फर्स्ट क्लास डेब्यू हैदराबाद
कर्नाटक की तरफ से कुंबले ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू हैदराबाद के खिलाफ 1989 में किया जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए। जिसके बाद उन्हें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 टीम में चुन लिया गया था। कुंबले ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच साल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

265 पारियों में 337 विकेट
कुंबले ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच साल 1900 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं। कुंबले ने 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लिये है।

एक पारी में 10 विकेट लिए
जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। इसलिए उनके सम्मान में कर्नाटक के एक मशहूर चौराहे का नाम अनिल कुंबले चौराहा है। कुंबले को साल 2005 में पद्दमश्री से सम्मानित किया गया है।

Leave a reply