top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश के पहले अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश के पहले अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान का शुभारंभ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) का उद्घाटन किया. इस संस्थान को एम्स की तर्ज पर बनाया गया है. पीएम मोदी ने आज दिल्ली के सरिता विहार में इसका उद्घाटन किया.

देश के इस पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत की गयी है जो आयुर्वेद और इलाज के लिए अपनाए जा रहे मॉडर्न टेक्नीक के बीच तालमेल बिठाने का काम करेगा. आपको बता दें कि यह एनएबीएच से मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल है और इसमें एक एकैडमिक ब्लॉक भी है.

मंत्रालय की ओर से उद्घाटन के मौके पर आयुर्वेदिक इलाज को लेकर गाइडलाइन 'आयुर्वेदिक मानक उपचार दिशा-निर्देश' भी जारी किया गया. पूरे देश के लगभग 1500 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इस संस्थान को 10 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है और इस पर 157 करोड़ रुपये की लागत आयी है. 

Leave a reply