top header advertisement
Home - उज्जैन << उच्च शिक्षा मंत्री पवैया को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग

उच्च शिक्षा मंत्री पवैया को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग



दलित के साथ मारपीट के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए
कलेक्टर को ज्ञापन
उज्जैन। प्राचार्य को निलंबित किये जाने के विरोध में म.प्र. शासन के
उच्च शिक्षा मंत्री जयभानसिंह पवैया को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की
मांग को लेकर जिला (शहर/ग्रामीण) कांग्रेस कमेटी जिला अजा जजा विभाग
द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सोमवार को सौंपा गया। वहीं कलेक्टर को
ज्ञापन सौंपकर दलित के साथ मारपीट करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ
कार्रवाई की मांग की।
पूर्व पार्षद सुनील कछवाय, अजा विभाग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र हुकुमचंद
कछवाय एवं मानसिंह चौधरी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि गुना
शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले दिनों
मुंगावली विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं से जनसंवाद के तौर पर मुख्य
अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम के कुछ दिनों बाद जयभानसिंह
पवैयाने वहां के प्राचार्य डॉ. अहिरवार को निलंबित कर दिया एवं प्रदेश के
अजा वर्ग के हजारों दलितों की भावना को सीधी ठेस पहुंचाई। इस कार्रवाई की
कड़ी निंदा करते हुए सुनील कछवाय, नरेन्द्र कछवाय, मानसिंह चौधरी, सुधीर
शर्मा, हाजी पप्पू पटेल, डॉ. कमल निंबोला, करणसिंह सोलंकी, भंवरलाल
वाघेला, मुकेश ओसवाल, रणछोड़ सुराती, अरूण राठौर, राकेश परिहार, अमरसिंह,
रमेश चौहान, जीतू बना, अरूण प्रजापत, अमरीश प्रजापत आदि ने राज्यपाल के
नाम ज्ञापन सौंपकर मंत्री पवैया की मनमानी कार्यवाही पर उन्हें
मंत्रीमंडल से तत्काल निष्कासित किये जाने की मांग की। साथ ही 14 अक्टूबर
को उन्हेल में दलित कालूसिंह के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों
द्वारा की गई मारपीट के मामले में भी दोषी तहसीलदार तथा पुलिसकर्मियों के
खिलाफ कार्रवाई की कलेक्टर से मांग की गई।

Leave a reply