top header advertisement
Home - उज्जैन << विकास यात्रा पोर्टल पर निर्माण कार्यों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक ली

विकास यात्रा पोर्टल पर निर्माण कार्यों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक ली


 
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे विकास यात्रा पोर्टल पर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्यों की जानकारी अपलोड करें। इस मामले में विभाग में उद्घाटन करने योग्य निर्माण कार्य एवं शिलान्यास करने योग्य निर्माण कार्यों का वर्गीकरण करते हुए निर्माण कार्यों की लागत की जानकारी देने को कहा गया है। कलेक्टर ने आज सोमवार को मेला कार्यालय में 181 एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., अतिरिक्त कलेक्टर श्री आशीष सांगवान, अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे एवं एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
शत-प्रतिशत ऋण पुस्तिकाएं वितरित करने के निर्देश
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में इस राजस्व वर्ष में 25 हजार 336 सीमांकन किये गये हैं तथा 15 हजार से अधिक बंटवारे हुए हैं। कलेक्टर ने नामांतरण बंटवारे के प्रकरणों में शत-प्रतिशत नई ऋण पुस्तिकाएं बनाकर वितरित करने के निर्देश दिये हैं।
भावांतर योजना में 77 हजार 709 पंजीयन हुए
बैठक में जानकारी दी गई कि भावान्तर योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 77 हजार 709 पंजीयन किये गये हैं। कलेक्टर ने जो आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं, उनका पंजीयन आगामी दो दिवसों में करते हुए शत-प्रतिशत पंजीयनों के सत्यापन करने के निर्देश दिये हैं। सत्यापन का कार्य राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला संयुक्त रूप से करेगा।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार के प्रकरणों में ऋण स्वीकृत कर राशि का वितरण अक्टूबर माह के अन्त तक करने के लिये कहा है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित किये गये शौचालयों के शत-प्रतिशत फोटो पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।
जल संसाधन विभाग नहर के अन्तिम छोर पर पहले पानी पहुंचाये
कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को विभिन्न जलाशयों की नहरों की साफ-सफाई के निर्देश देते हुए कहा है कि जिन-जिन जलाशयों से सिंचाई के लिये पानी छोड़ा जाना है, उनमें यह सुनिश्चित किया जाये कि सबसे पहले सिंचाई का पानी नहर के अन्तिम छोर (टेल एण्ड) वाले किसानों को पहुंचे। कलेक्टर ने इसी के साथ सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया है कि कर्मकार मण्डल की विभिन्न योजनाओं, जिनमें छात्रवृत्ति, अन्त्येष्टि योजना एवं अन्य आर्थिक सहायताएं शामिल हैं, का क्रियान्वयन गंभीरता से करते हुए जिले में 10 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न हितग्राहियों को वितरित करें।
 
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का
क्रियान्वयन ठीक से न करने पर नाराजगी व्यक्त की
कलेक्टर ने बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का क्रियान्वयन ठीक से नहीं करने पर घट्टिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम के सम्बन्धित शाखाओं के प्रभारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

Leave a reply