top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो करेंगे धरना-प्रदर्शन



उज्जैन। यदि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं किय गया तो शिक्षक संघ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। 
यह बात म.प्र. शिक्षक संघ जिला उज्जैन की बैठक में संभागीय संगठन मंत्री बाबूलाल बैरागी ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा के अनुसार बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी ने की। जिला संगठन मंत्री सुभाष पाटीदार, संभागीय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र रावल, राजेन्द्र शर्मा विशेष अतिथि थे। बैठक में वर्ष 2017 की सदस्यता का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा अगले माह होने वाले विकासखंड एवं तहसील इकाईयों के निर्वाचन की जानकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी द्वारा दी गई। बाबूलाल बैरागी ने कार्यकर्ताओं को संगठन को सुदृढ़ बनाने हेतु मार्गदर्शन देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 वर्ष की क्रमोन्नति के आदेश व एरियर, जीपीएफ प्रकरणों में ऑफ लाइन आदेश प्रसारित करने, शिक्षकों को प्रताड़ित करने, सातवां वेतनमान का भुगतान संपूर्ण जिले में अक्टूबर पेड नवंबर में करवाने, बीएलओ की ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त रखने, अध्यापक संवर्ग का छटा वेतनमान शीघ्र भुगतान करने आदि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। स्वागत एवं संचालन प्रकाश शर्मा ने किया। आभार ब्रजकिशोर श्रीवास्तव ने माना। इस अवसर पर गोवर्धनलाल सगीत्रा, मोहनलाल सोनी, वासुदेव शर्मा, भागवतसिंह राठौर, भंवरसिह बाडाल, मनोहर भाटी, घनश्याम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मोहनलाल शर्मा, कमलकिशोर कुल्मी, किशोर शर्मा, मानसिंह उपलाना, संजयसिंह पंवार, विजय जैन आदिे शिक्षकगण उपस्थिति रहे।

Leave a reply