top header advertisement
Home - राजनीति << प्रणब मुखर्जी ने अपनी आत्मकथा में किया खुलासा- बाल ठाकरे से मिलने पर सोनिया गांधी मुझसे नाराज थीं

प्रणब मुखर्जी ने अपनी आत्मकथा में किया खुलासा- बाल ठाकरे से मिलने पर सोनिया गांधी मुझसे नाराज थीं



खास बातें
1 आत्मकथा में किए पूर्व राष्ट्रपति ने कई खुलासे
2 बाल ठाकरे से मुलाकात का भी किया जिक्र
3 सोनिया गांधी ने बाल ठाकरे से मिलने से किया था मना

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद पर चुने जाने से पहले वर्ष 2012 में डॉ प्रणब मुखर्जीकी मुंबई में दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से हुई मुलाकात की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नाराज़ थीं, क्योंकि उन्होंने डॉ मुखर्जी को ऐसा नहीं करने की सलाह भी दी थी. यह खुलासा पूर्व राष्ट्रपति की आत्मकथा के तीसरे भाग में किया गया है. दरअसल, प्रचार अभियान के दौरान डॉ प्रणब मुखर्जी महाराष्ट्र गए थे, जहां उनकी उम्मीदवारी को समर्थन दे रहे शिवसेना प्रमुख ने अपने आवास 'मातोश्री' पर डॉ मुखर्जी के आगमन के लिए 'व्यापक इंतज़ाम' किए थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, यानी एनसीपी के नेता शरद पवार, जो केंद्र में सत्तासीन यूपीए के घटक थे, ने ज़ोर दिया था कि डॉ मुखर्जी ज़रूर बाल ठाकरे से मुलाकात करें.

Leave a reply