top header advertisement
Home - जरा हटके << FIR दर्ज करवाने आए शख्स के लिए मुंबई पुलिस ने मंगवाया केक, मनाया जन्मदिन

FIR दर्ज करवाने आए शख्स के लिए मुंबई पुलिस ने मंगवाया केक, मनाया जन्मदिन


 

लोगों के दिमाग में पुलिस की छवि काफी खराब बनी हुई है. अगर उन्हें कभी ऐसी जरूरत पड़ जाए कि उन्हें पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत हो तो लोग कई बार सोचते हैं. कई बार तो लोग यह सोचकर पुलिस कंप्लेंट भी नहीं करते कि पता नहीं पुलिस उनके साथ कैसा व्यवहार करेगी लेकिन हाल ही में मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पुलिस के प्रति लोगों की सोच बदल सकता है.

मुंबई पुलिस पूरी तरह इस कोशिश में लगी है कि लोगों का नजरिया उनके प्रति बदले और वो ट्विटर पर काफी चर्चा में भी रहती है. दरअसल शनिवार को मुंबई निवासी अनीश साकीनाका पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज करवाने गए. इस समय में जब सोशल मीडिया पर पुलिस के बारे में कई तरह की बातें की जाती हैं कि वो लोगों के साथ खराब बर्ताव करती है और एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करती है इन सबके बीच मुंबई पुलिस ने ना केवल अनीश की एफआईआर दर्ज की बल्कि जब उन्हें पता चला कि शनिवार को (14 अक्टूबर) उनका जन्मदिन है तो उन्होंने अनीष के लिए केक भी मंगवाया.

पुलिस का ये चेहरा देखने के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि जो लोग पुलिस के बारे में गलत सोचकर बैठे हैं उनकी सोच में बदलाव आएगा और वो अगली बार जरूरत पड़ने पर पुलिस स्टेशन जाने से नहीं कतराएंगे.

Leave a reply