top header advertisement
Home - उज्जैन << विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सुझाए जल तथा पर्यावरण बचाने के तरीके

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सुझाए जल तथा पर्यावरण बचाने के तरीके


उज्जैन। कक्षा 6 से 10वीं तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में शहर को हरा भरा बनाने के साथ ही जल बचाने तथा कचरे के उपयोग जैसे विषयों पर माॅडल तैयार कर अपना हूनर दिखाया। किसी ने वाटर हार्वेस्टिंग बनाया तो किसी ने कचरा प्रोसेसिंग मेनेजमेन्ट, पवन चक्की, वाटर प्यूरिफायर प्लांट, वेस्ट मटेरियल से प्रोजक्टर, लेजर सिक्यूरिटी साइरन थीप अलार्म, बिना बिजली के पानी की टंकी का प्रेषर सिस्टम, वक्ूयम क्लीनर, इलेक्ट्कि झाडु आदि के माॅडल बनाएं। संचालक महेश तिवारी के अनुसार एमआर 5 रोड़ स्थित महर्षि सांदीपनि हाईस्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 10वीं तक के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित नये-नये माॅडल बनाए। जिसमें इत्यादि बनाएॅ गए जिन्हे अतिथियों एवं पालको द्वारा काफी सराहा गया। मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य भरत व्यास थे। संचालन स्कूल प्राचार्या भारती तिवारी ने किया। बच्चो का मार्गदर्शन साईस टीचर अजय नरवरिया, अंशुल रावल एवं सौरभ भाटी द्वारा किया गया।

Leave a reply