top header advertisement
Home - खेल << भारतीय शटलर लक्ष्य ने जीता बुल्गारिया ओपन खिताब

भारतीय शटलर लक्ष्य ने जीता बुल्गारिया ओपन खिताब


भारत के 16 साल के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने यहां आयोजित बुल्गारिया ओपन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। लक्ष्य ने गुरुवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के जोनिमीर दुर्किनजाक को हराया। एक घंटे के करीब चले मुकाबले में विश्व के नम्बर-1 जूनियर खिलाड़ी लक्ष्य ने अपने क्रोएशियाई प्रतिद्वंद्वी को 18-21, 21-12, 21-17 से हराया। 

पहला गेम गंवाने के बाद लक्ष्य ने दूसरे गेम में जोनिमीर को पछाड़ दिया। तीसरे गेम में बराबर की टक्कर देखने को मिली, लेकिन लक्ष्य बाजी मारने में सफल रहे। इससे पहले लक्ष्य ने सेमीफाइनल में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ने को 21-19, 21-14 से हराया था। 

उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारतीय बैडमिंटन स्टार विश्व स्तर पर काफी नाम कमा रहे हैं। साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, पारुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणॉय, समीर वर्मा सहित अन्य सितारों ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अपनी छाप छोड़ी हैं।

Leave a reply