top header advertisement
Home - अंतरराष्ट्रीय << स्पेन के बर्सिलोना में हुआ आतंकी हमला, हमलावरों ने वेन से लोगों को कुचला

स्पेन के बर्सिलोना में हुआ आतंकी हमला, हमलावरों ने वेन से लोगों को कुचला


 स्पेन के बार्सिलोना में एक घातक कार हमले के कुछ ही घंटों बाद कैम्ब्रिल्स में भी लोगों के बीच कार घुसा देने की एक घटना हुई जिसमें 6 आम नागरिक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने हमलावरों पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार हमलावरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. उन्होंने बताया कि वे ‘‘इस अनुमान के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं कि कैम्ब्रिल्स में मारे गए आतंकवादियों का संबंध बार्सिलोना में हुई घटना से हो सकता हैं. बता दें इससे पहले स्पेन के बार्सिलोना में व्यस्त जगह पर एक ड्राइवर ने गुरूवार को वैन को भीड़ में घुसा दिया जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. 

वैन अटैक के बाद मची अफरातफरी
वैन हमले से स्पेन के बर्सिलोना शहर में सड़कों पर अफरातफरी फैल गई. घटनास्थल के चश्मदीदों ने बताया कि एक के ऊपर एक लोग गिरने लगे और दूसरे लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. क्षेत्रीय गृह मंत्री जोआकिम फोर्न ने बताया कि हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है और अन्य 100 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि हालिया वर्षों में समूचे यूरोप में वाहन को भीड़ में घुसा कर हमले की घटनाएं हुई हैं. 

क्या कहा चश्मदीदों ने?
स्थानीय दुकान में काम करने वाले शावी परेज ने कहा, ‘‘जब यह हुआ मैं भागने लगा और वहां काफी नुकसान हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फर्श पर लोगों के शव थे जिसके बगल में लोग शोर मचा रहे थे. लोग जोर-जोर से पुकार रहे थे. वहां काफी विदेशी थे.’’ 

प्रत्यक्षदर्शी आमेर अनवर ने ब्रिटेन के स्काई न्यूज टेलीविजन से कहा कि वह लास रमब्लास की ओर जा रहे थे जहां पर्यटकों का तांता लगा हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘यह सब अचानक हुआ. मैंने जोर से कुचलने की आवाज सुनी और सड़क से लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा. मैंने बगल में एक महिला को अपने बच्चों के साथ मदद के लिए पुकारते देखा.’’ चैरिटी डायरेक्टर एथन स्पीबे ने कहा घटना के बाद उन्होंने और कई अन्य लोगों ने खुद को निकट के एक गिरजाघर में बंद कर लिया.

बर्सिलोना हमले के दो संदिग्ध अरेस्ट
कैटेलान पुलिस ने कहा कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस यूनियन के मुताबिक संदिग्ध की पहचान ड्रिस ओउकाबीर के तौर पर की गई है. इस हमले के सिलसिले में दूसरे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी क्षेत्रीय प्रेसीडेंट ने दी. पुलिस ने उन खबरों से भी इनकार किया कि हमलावर घटनास्थल के निकट किसी बार में छिपा हुआ है. पुलिस ने बताया की वैन का ड्राइवर अभी भी फरार है

Leave a reply