top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी सरकार ने सस्ता किया घुटनों का प्रत्यारोपण

मोदी सरकार ने सस्ता किया घुटनों का प्रत्यारोपण


 घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्गों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा एेलान किया है। सरकार ने घुटना रिप्लेसमेंट इम्प्लांट्स की मनमानी कीमतों पर लगाम लगाने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद घुटने का इलाज 70 फीसदी तक सस्ता हो गया है।

नई कीमतें तय
ड्रग रेगुलेटर एन.पी.पी.ए. ने घुटना रिप्लेसमेंट इम्प्लांट्स की कीमत तय कर दी है। अब अस्पताल घुटना रिप्लेसमेंट इम्प्लांट के लिए 62,770 रुपए से ज्यादा नहीं वसूल पाएंगे। एन.पी.पी.ए. ने 15 तरह के घुटना रिप्लेसमेंट इम्प्लांट्स की कीमतें तय की हैं। अब बेसिक घुटना रिप्लेसमेंट इम्प्लांट की कीमत 1 लाख 58 हजार 324 रुपए से घटकर 54,720 रुपए हो गई है। वहीं टाईटेनियम से बने घुटना रिप्लेसमेंट इम्प्लांट की कीमत घटकर 76,600 रुपए हो गई है। हाई फ्लेक्सिबिलिटी घुटना रिप्लेसमेंट इम्प्लांट की कीमत 56,490 रुपए और रिविजन घुटना इम्प्लांट की कीमत घटकर 1 लाख 13 हजार 950 रुपए हो गई है। हालांकि तय कीमत के ऊपर मरीजों को जी.एस.टी. अलग से देना होगा।

Leave a reply