top header advertisement
Home - जरा हटके << धरती को एलियंस से बचाने 9 साल के बच्चे ने मांगी नासा से नौकरी !

धरती को एलियंस से बचाने 9 साल के बच्चे ने मांगी नासा से नौकरी !


नासा में नौकरी करना किसी के लिए भी सपने की तरह होता है. हाल ही में जब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने धरती को एलियंस से होने वाले खतरे से बचाने के लिए प्लैनेटनरी प्रोटेक्शन ऑफिसर के पद पर भर्तियां निकालीं तो इसके लिए अप्लाई करने वालों की बाढ़ आ गई है. लेकिन खास बात ये है कि इस नौकरी के लिए एक चौथी कक्षा के बच्चे ने भी अप्लाई किया है. जैक डेविस नाम के इस अमेरिकन बच्चे ने नासा को लेटर लिखकर खुद को इस नौकरी के योग्य बताया है. इतना ही नहीं नासा ने भी लेटर लिखकर जवाब दिया है. 

9 साल के जैक ने अपने लेटर में लिखा-

प्रिय नासा, 
''मेरा नाम जैक डेविस है और मैं प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर के पद के लिए अप्लाई करना चाहता हूं. मैं 9 साल का भले हूं लेकिन मेरा मानना है कि मैं इस नौकरी के योग्य हूं. एक कारण ये भी है कि मेरी बहन कहती है कि मैं एक एलियन हूं. मैंने स्पेस और एलियन से संबंधित लगभग सभी फिल्में देख रखी हैं. मैंने 'मार्वल्स एजेंट्स ऑफ शील्ड' के सभी शो देखे हैं और जल्द ही 'मैन इन ब्लैक 'भी देख भी लूंगा. मैं वीडियो गेम्स खेलने में माहिर हूं. मैं युवा हूं इसलिए मैं किसी एलियन की तरह ही चीजों को जल्द सीख सकता हूं. ''

3 अगस्त को लिखे गए इस लेटर में जैक ने खुद को 'गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी' बताया है. 'गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी' एक हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें नायक अपनी गैलेक्सी को एलियंस से होने वाले खतरों से बचाता है. जैक का ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

नासा ने ये दिया जवाब 
नासा में प्लैनेटरी साइंस डिवीजन के डायरेक्टर डॉ. जेम्स एल ग्रीन ने स्वयं इस जैक के इस लेटर का बहुत ही सहजता से जवाब दिया है. उन्होंने लेटर में लिखा- 

प्रिय जैक, 
हमने सुना आप 'गार्डियन ऑफ गैलेक्सी' हैं और आप नासा में प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर बनना चाहते हैं. ये बहुत अच्छी बात है. 

हमारी प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर की नौकरी वाकई लाजवाब है और ये एक महत्वपूर्ण काम भी है. ये धरती को बहुत ही छोटे माइक्रोब्स के खतरों से बचाने के बारे में में है. जब हम चंद्रमा, छोटे तारों और मंगल से सैम्पल्स वापस लाएंगे. इसमें दूसरे ग्रहों और चंद्रमा को उन कीटाणुओं से भी बचाना है जिन्हें सौर मंडल में फैलाने के लिए हम उत्तरदायी हैं. 

हमें मदद के लिए हमेशा अच्छे वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स की जरूरत रहती है. इसलिए हम आशा करते हैं कि आप अच्छे से पढ़ाई करेंगे और स्कूल में बढ़िया करेंगे और एक दिन नासा में होंगे .

बता दें नासा में प्लैनेटनरी प्रोटेक्शन ऑफिसर  के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को धरती और सौरमंडल में मानव द्वारा किए जाने वाले प्रदूषणों की रोकथाम के लिए प्रयास करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पद के लिए 187,000 डॉलर यानि 1,19,02,662 रुपए सैलरी के अलावा अन्य सुविधाएं मिलेंगी. नासा ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस नौकरी के लिए अमेरिकी नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं.इसके लिए अभ्यर्थी के पास टॉप सरकारी सिविल सेवा में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही फिजिकल साइंस, इंजिनियरिंग या गणित में अडवांस डिग्री होनी चाहिए. 

Leave a reply