top header advertisement
Home - उज्जैन << शुल्क वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर 31 जुलाई को अशासकीय स्कूल बंद

शुल्क वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर 31 जुलाई को अशासकीय स्कूल बंद


Ujjain @ शुल्क वृद्धि सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर 31 जुलाई को अशासकीय विद्यालय एक दिन के लिए बंद रखे जाएंगे। अशासकीय शाला संगठन उज्जैन के पदाधिकारी एसएन शर्मा, संजीव कुलश्रेष्ठ, शिवनारायण शर्मा, दिनेश राज, संजय पुरोहित, दिनेश त्रिपाठी, अनिल चिंचोलिकर, कमलेश जाटवा, पंकज भटनागर, हेमंत गुप्ता, शैला शर्मा आदि ने इस बारे में जानकारी दी। इन्होंने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक स्कूल को एक बीघा जमीन के साथ स्टॉफकर्मी के लिए बी.एड. की अनिवार्यता के अलावा मान्यता आदि के शुल्क में भी बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है। इसी के विरोध में 31 जुलाई को स्कूल बंद रखे जाएंगे। प्रदेश स्तर पर यह आंदोलन किया जाएगा। पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग आैर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता दिए जाने में भी लापरवाही की जा रही है। आरटीआई के शुल्क का भुगतान समय पर नहीं दिए जाने, समग्र आईडी, आधार कार्ड, छात्रवृत्ति आदि को लेकर भी अशासकीय स्कूल संचालक परेशान हो रहे हैं। स्कूल संचालक स्कूल बंद रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देंगे। 

Leave a reply