top header advertisement
Home - उज्जैन << पुनर्वास केन्द्र नवीन भवन में स्थानान्तरित

पुनर्वास केन्द्र नवीन भवन में स्थानान्तरित


 
 जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र उज्जैन अब नवीन भवन जिला चिकित्सालय परिसर पुराना शिशु वार्ड आगर रोड उज्जैन में स्थानान्तरित हो गया है। दिव्यांगजन को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाएं जैसे- फिजियोथैरेपी, विशेष शिक्षा, मनोचिकित्सक, स्पीच थैरेपी, ऑडियोमैट्री जांच, बहुउद्देशीय पुनर्वास एवं परामर्श, कृत्रिम अंक (हाथ-पैर), दिव्यांगों के उपकरण (व्हील चेयर, वैशाखी, ट्रायसिकल, कान की मशीन, फोल्डिंग केन, ब्रेल किट आदि) प्रदान करने का कार्य नवीन कार्यालय से किया जायेगा। केन्द्र पर आगामी प्रति मंगलवार को अस्थिबाधित दिव्यांग एवं प्रति शुक्रवार को अन्य दिव्यांगता की जांच एवं प्रमाण-पत्र हेतु मेडिकल बोर्ड भी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के नवीन कार्यालय पर ही उपस्थित रहेगा। दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा की जायेगी। अत: जिन दिव्यांगों द्वारा अब तक कार्ड हेतु आवेदन प्रक्रिया नहीं की गई है वे अपने विकलांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, व्यक्तिगत समग्र आईडी एवं दो फोटो के साथ जिला विकलांग पुनर्वास से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply