top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << एड्स पर क्षेत्रीय कार्यशाला भोपाल में आज

एड्स पर क्षेत्रीय कार्यशाला भोपाल में आज



 
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन एवं मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संयुक्त रूप से 20-21 जुलाई को भोपाल के होटल जहाँनुमा में क्षेत्रीय कार्यशाला की जा रही है। कार्यशाला में श्रम जगत में एचआईव्ही/एड्स संबंधी गतिविधियों को सम्मिलित करने के लिये रणनीतियों एवं अनुभवों का आदान-प्रदान किया जायेगा। कार्यशाला में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समितियों के आईईसी एवं मेनस्ट्रीमिंग अधिकारी के साथ ही औद्योगिक इकाइयों और संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला का शुभारंभ 20 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे होगा। उद्घाटन सत्र में आयुक्त लोक स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन, परियोजना संचालक श्री उमेश कुमार, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के उप महानिदेशक डॉ. नरेश गोयल, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. राजेश राणा, अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहम्मद बाकर और सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ वकर्स एजुकेशन के रीजनल डायरेक्टर मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में कार्यशाला में चर्चा के उपरांत निकले परिणामों के आधार पर भविष्य में प्राईवेट एवं पब्लिक सेक्टर में कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेंगी।

सुनीता दुबे

Leave a reply