top header advertisement
Home - जरा हटके << 32 सालों से एक जगह पर पुतला बनकर खड़ा रहता है ये शख्स

32 सालों से एक जगह पर पुतला बनकर खड़ा रहता है ये शख्स


चेन्नई के रहने वाला 54 साल का अब्दुल अजीज पिछले 32 साल से एक ही जगह पर पुतला बनकर खड़े हैं। वो हर दिन 6 घंटे तक लगातार वीजीपी गोल्डन बीच रिजॉर्ट (VGP Golden Beach Resort in Chennai) में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में इस तरह खड़े रहते हैं। इस दौरान वो न तो बैठते हैं और न ही कहीं मूव करते हैं। इंडियनस्टैचूमैन के रूप में बन चुकी है पहचान...

अब्दुल की पहचान आज इंडियन स्टैचू मैन के रूप में बन चुकी है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक बार पार्क के ऑनर यूके घूमने गए थे, जहां उन्होंने बकिंघम पैलेस के बाहर रॉयल गार्ड को स्टैचू बनकर खड़ा देखा था। जिसके बाद उन्होंने डिसाइड किया कि वो भी अपने पार्क में कुछ इस तरह का एक्सपेरिमेंट करेंगे। वापस इंडिया आकर पार्क के मालिक ने 10 ट्रेंड स्टैचू मैन का चयन किया था, जिसमें मैं भी एक था। अब्दुल ने बताया कि पार्क ऑनर का यह प्रस्ताव मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन मैं मना नहीं कर सकता था क्योंकि मेरे पास दूसरा जॉब नहीं था और परिवार चलाने के लिए मैं यह नौकरी नहीं छोड़ सकता था।

तीन महीने चली थी ट्रेनिंग
अब्दुल ने बताया कि पॉर्क ऑनर के फैसले के बाद चयनित 10 लोगों की कठोर ट्रेनिंग शुरू हो गई। इस दौरान हमें लगातार खड़े रहने, बात न करने, न ही हंसने और न ही खाने-पीने की ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने तक चली इस ट्रेनिंग के बाद आखिरकार इस काम के लिए मुझे चुना गया। अपने काम के दौरान वो न तो मुस्कुराते हैं और न ही किसी से बात करते हैं। इतना ही नहीं कई लोग उन्हें गुदगुदाने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन वो कोई रिप्लाई नहीं करते हैं।

महीने के मिलते हैं 10 हजार रुपए
अब्दुल ने बताया कि इस काम के बदले उन्हें 10 हजार रुपए मिलते हैं। उनका कहना था कि इतने पैसों में घर का खर्च उठाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे भी हैं।

शुरू में आता था मजा लेकिन अब होती है कठिनाई
अब्दुल बताते हैं 'जब मैंने यह जॉब शुरू किया तो शुरुआत में काफी मजा आया। लेकिन, अब इस काम को करने में कठिनाई होती है। उनका कहना था कि लगातार खड़े रहने के कारण उन्हें स्ट्रेस फिल होता और उनके हेल्थ पर भी असर पड़ रहा है।

Leave a reply