top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी टूटकर 9870 के करीब, सेंसेक्स 240 अंक लुढ़का

निफ्टी टूटकर 9870 के करीब, सेंसेक्स 240 अंक लुढ़का


 

घरेलू बाजारों के लिए आज काफी खराब शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9800 के नीचे तक फिसल गया, तो सेंसेक्स भी 31650 के नीचे तक फिसला। हालांकि, इस समय निफ्टी 9850 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स में 270 अंकों की गिरावट दिख रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक लुढ़का है।

आईटीसी में जोरदार गिरावट से एफएमसीजी शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली दिख रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 7.5 फीसदी तक लुढ़का है। इसके अलावा रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स में बिकवाली हावी हुई है।

हालांकि ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 240 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 31,836 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,866 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी तक बढ़कर 24,000 के ऊपर टिका हुआ है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी 13.5 फीसदी, गेल 1.5 फीसदी, अरविंदो फार्मा 1.2 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.6 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.4 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एसीसी 3.5 फीसदी, भारती एयरटेल 2.7 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.7 फीसदी, विप्रो 1.6 फीसदी, टीसीएस 1.5 फीसदी, इंफोसिस 1.2 फीसदी और सन फार्मा 1.1 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, एबीबी इंडिया, एनएलसी इंडिया, मैक्स फाइनेंशियल और हैवेल्स इंडिया 5.1-0.9 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, गॉडफ्रे फिलिप्स, शिल्पी केबल, वीडियोकॉन और वीएसटी 10.5-4.5 फीसदी तक टूटे हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसजेवीएन और इंडियन होटल्स 1.3-0.75 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एचसीएल इंफो, नेलकास्ट, मन इंडस्ट्रीज, आईटीआई और एमएसआर इंडिया 9.6-4.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply